छत्तीसगढ़ : दुर्ग अधिक लाभ का लालच देकर 13 लाख की ठगी करने वाला एक आरोपी को थाना सुपेला पुलिस ने किया-गिरफ्तार, टीआई, दुर्गेश कुमार शर्मा।  डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी में रकम जमा कराने का मामला।  सुपेला पुलिस आरोपी को सूरत (गुजरात) से किया गिरफ्तार।
छत्तीसगढ़ : थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने 97 पौवा देशी / विदेशी अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालो पर की गयी कार्यवाही-टीआई, एमन साहू।  6 लोगो के विरूध्द आबकारी अधिनियम के तहत की गयी कार्यवाही।  आरोपियो से 97 पौवा देशी/अग्रेंजी शराब जप्त।  शराब की कुल कीमत विक्रय राशि सहित 9000 /रू को किया गया जप्त।
छत्तीसगढ़ :  नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को चौकी जेवरा सिरसा दुर्ग पुलिस द्वारा चंद घण्टे में गिरफ्तार किया गया।  महिला संबंधित अपराध में दुर्ग पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही।  आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
छत्तीसगढ़ : राजनांदगाँव थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा शराब पिलाने की सुविधा मुहैया कराने व अवैध शराब बेचने वालो पर की जा रही है कार्यवाही-टीआई, एमन साहू।  2 दिवस के अंदर आबकारी एक्ट  तहत 7 लोगों पर की गयी कार्यवाही।  होटल/ढाबा संचलको पर रखी जा रही है नजर।
नई दिल्ली : RBI ने क्यों लगाई दो हजार के नोट पर रोक, कब तक बदल सकेंगे ?
छत्तीसगढ़ : अंतर जिला वाहन चोर गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा-एसपी, डाॅ०अभिषेक पल्लव।  जेल से छुटते ही घटना को दिये थे अंजाम।  3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।  आरोपियों का वाहन चोरी के मामलो में पूर्व में भी हो चुका है चालान।  आरोपियों के कब्जे से 9 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती 6 लाख 64 हजार बरामद।  एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना पद्मनाभपुर, मोहन नगर, सुपेला, पाटन की संयुक्त कार्यवाही।
छत्तीसगढ़ : दुर्ग मिली मुखबिरी की सूचना पर थाना मोहन नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही।  आरोपी करण रंगारी लोहे का धारदार चाकू लहरा कर लोगों में फैला रहा था दहशत।  आरोपी को मौके से घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार।