छत्तीसगढ़ : प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा बौखलाई - भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी।
छत्तीसगढ़ : दुर्ग 61 पौवा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार।  आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर भेजा गया जेल।
*छत्तीसगढ़ : दुर्ग  11 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा तस्कर चढ़े दुर्ग पुलिस के हत्थे-एसपी, डाॅ. अभिषेक पल्लव।*  गांजा सप्लाई में संलिप्त जीआरपी राजनांदगांव के एक आरक्षक सहित चार आरोपी गिरफ्तार।  जीआरपी आरक्षक डियूटी की आड़ में करता था गांजा तस्करी का काम।  गांजा लेकर ग्राहक की तलाश में घूम रहे तस्करों को घेराबंदी कर दबोचा गया।  जीआरपी दुर्ग का आरक्षक वसीम अहमद फरार।  दुर्ग सीएसपी टीम एवं थाना मोहन नगर की संयुक्त कार्यवाही।  जप्त मशरूका जुमला कीमती 114500/ रू.।   छत्तीसगढ़ ( दुर्ग ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग बैंकर वैभव रमणलाल (भापुसे) के नेतृत्व में सीएसपी दुर्ग स्काट को दिनांक 21.05.2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लड़के थाना मोहन नगर क्षेत्रांतर्गत सूर्या होटल के पीछे पीपल पेड़ के पास मादक पदार्थ गांजा रखकर बेंचने के फिराक मे ग्राहक तलाश कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। तत्पश्चात तत्काल सिविल टीम दुर्ग एवं थाना मोहन नगर की संयुक्त टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर हुलिया से संबंधित व्यक्तियों की खोजबीन की गई जिसमें सूर्या होटल के पीछे पीपल झाड़ के नीचे हुलिये से मिलते चार लड़के मिले जो पुलिस टीम के पास पहुंचते ही भागने की कोशिश करने लगे आरोपीगणों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पकड़े जाने पर शुरू में गोल मोल जवाब दे रहे थे तलाशी के उपरांत कपड़े के थैले में प्लॉस्टिक की बोरी के अंदर खोलकर देखने पर उसमें भूरे रंग के अलग-अलग पैकेट में गांजा होना पाया गया। तब मौके पर ही थाना मोहन नगर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के धाराओं के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही शुरू की गई। गांजा लाने के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपीगण लगातार पुलिस को गुमराह कर रहे थे। लेकिन निरंतर एवं सघन पूछताछ में एक आरोपी द्वारा अपना परिचय जीआरपी पुलिस आरक्षक राजनांदगांव का होना बताया और उक्त मादक पदार्थ गांजा को दुर्ग जीआरपी के आरक्षक वसीम अहमद निवासी केलाबाड़ी दुर्ग के द्वारा उपलब्ध कराने हेतु उसे देना बताया एवं आरोपी को पूर्व में भी उक्त आरक्षक द्वारा चार-पांच बार गांजा उपलब्ध कराने की बात बताई और गांजे की बिक्री रकम को आरक्षक वसीम अहमद को नगदी देना बताया गया। जीआरपी दुर्ग के आरक्षक वसीम अहमद को मामले की भनक लगते ही अपना मोबाईल बंद कर डियूटी स्थल से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है। आरोपीगणों से कुल 11 किलोग्राम गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है।  उपरोक्त कार्यवाही में मोहन नगर थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी एवं उप निरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा, आरक्षक कांति शर्मा, प्र.आर. चंद्रशेखर बंजीर (सायबर सेल), तथा सिविल टीम के आरक्षक जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, गौर सिंह, थॉमसन पीटर, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, अजय कुमार यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ : जगदलपुर पुलिस विभाग में 37 पदस्थ निम्नलिखित अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशासनिक करणों से स्थानान्तरण किया गया- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जितेंद्र सिंह मीणा।
छत्तीसगढ़ : दुर्ग छेड़छाड़ व लूट करने वरले 7 आरोपी चंढ़ा अंजोरा पुलिस के हत्थे।  तत्काल गिर0 कर 7 आरोपियों को भेजा गया जेल।
छत्तीसगढ़ : दुर्ग 11 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी को थाना वैशाली नगर पुलिस ने किया - गिरफ्तार।
छत्तीसगढ़ : दुर्ग अधिक लाभ का लालच देकर 13 लाख की ठगी करने वाला एक आरोपी को थाना सुपेला पुलिस ने किया-गिरफ्तार, टीआई, दुर्गेश कुमार शर्मा।  डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी में रकम जमा कराने का मामला।  सुपेला पुलिस आरोपी को सूरत (गुजरात) से किया गिरफ्तार।