छत्तीसगढ़ : बस्तर पुलिस द्वारा चलाया गया ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ अभियान।  लोगों से गुम हुए मोबाईल ढूंढकर मोबाईल स्वामियों के सुपुर्द किया गया ।  अभियान अंतर्गत 100 से अधिक मोबाईल बरामद।  कार्यक्रम में उपस्थित मोबाईल स्वामियों को 100 मोबाईल सुपुर्दनामे पर दिये गये।  बरामद सम्पत्ति की कीमत लगभग 15 लाख रूपये।  सायबर सेल जगदलपुर द्वारा संचालित अभियान।
छत्तीसगढ़ : जगदलपुर चोरी हुये मोटर सायकल के 2 चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता।  मोटर सायकल के दो चोर कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में  आरोपियो के कब्जे से मोटर सायकल बरामद  नाम आरोपी -  1. राजु राव पिता रमेश राव उम्र 20 वर्ष नि0 मेटगुड़ा जवाहर वार्ड   जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)।   2. छबिलाल धु्रव उर्फ अब्बु पिता नारायण उम्र 19 वर्ष नि0 मेटगुड़ा   जवाहर वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)।
छत्तीसगढ़ : क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन दण्डकारण्य प्रवक्ता ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति- रामको हिचामी।  हमारे देश के नाम रोशन करने वाले महिला पहलवानों पर किए दमनकारीघ कार्यवाही का निंदा करो !
छत्तीसगढ़ : कांकेर बुजुर्ग महिला से अगूंठा लगवाकर उसके खाते से पैसा निकालकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कोरर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।  थाना कोरर के अपराध क्र. 31 / 2023 धारा 420 भादवि  नाम आरोपी -  लोकेश कुमार नेताम पिता लेखराम नेताम उम्र 25 वर्ष साकिन जंवरतरा थाना कोरर जिला उ0ब0 कांकेर (छ0ग0)
छत्तीसगढ़ : बीजापुर दक्षिण सब जोनल ब्यूरो सीपीआई ( माओवादी ) प्रवक्ता ने जारी किया प्रेस वक्तव्य-समता।  ब्राह्मणीय हिंदुत्व फासीवादी मोदी सरकार RBI के द्वारा करवाये गये '2000रू.' नोट बंदी के खिलाफ जुझारू आंदोलन करो !
छत्तीसगढ़ : दरभा कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में  कैमेरा में पाया गया दुर्लभ माउस डियर।  हिरण प्रजाती में सबसे छोटा होता है माउस डियर।
उत्तर प्रदेश : कन्नौज सुहागरात से चंद मिनट पहले पति को ऐसे हाल में देख दुल्हन की निकल गई - चीख …  पिता बोले - बेटा तूने ये क्या किया …❓