छत्तीसगढ़ : दुर्ग थाना पुरानी भिलाई क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही।  कुल पांच आरोपियों से विभिन्न प्रकार के लोहे का एंगल के टूकड़े एवं मोटर पार्टस लगभग 610 किलोग्राम जुमला कीमती लगभग 35000रू. जप्त किया गया।   आरोपियों के विरूद्ध धारा 41 ( 1+4 ) द.प्र. सं. / 379 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
छत्तीसगढ़ : दुर्ग क्षेत्र में धारदार लोहे का चापड़ (चाकू) रखकर घुमते आरोपी सांई कफन उर्फ कपनु को थाना मोहन नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही में आरोपी गिरफ्तार।  मुखबीर सूचना पर तत्काल आरोपी को मौके से घेराबंदी कर पकड़ा गया।  आरोपी के कब्जे से धारदार लोहे का चापड (चाकू) जप्त।  आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में।
छत्तीसगढ़ : धारदार चाकु लेकर आम लोगों को डराने वाला आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार।  बदमाश के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई।  आरोपी से एक  धारदार चाकू बरामद कर भेजा गया जेल।
छत्तीसगढ़ : फरार चल रहे मवेशी तस्कर को डोंगरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार।  आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था महाराष्ट्र से हुआ गिरफ्तार।
छत्तीसगढ़  : दुर्ग हत्या की आरोपिया थाना सुपेला पुलिस द्वारा किया- गिरफ्तार।  👉सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही।  👉गृह कलेश से तंग आकर दुपट्टा से गला घोटकर की पति की हत्या।
छत्तीसगढ़  :  महाराष्ट्र के रहने वाले चोरी के आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने चंद घण्टो में किया- गिरफ्तार।  सुबह-सुबह चोरी करने के लिए घर में घुसा था आरोपी।  आरोपी किसी बड़ी घटना को दे सकता था अंजाम।  प्रार्थी के द्वारा देखे जाने पर मोबाईल लेकर घर से हो गया था फरार।  आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया जेल।  नाम आरोपी :- मंगेश पेन्दाम पिता विजय पेन्दाम उम्र 22 साल साकिन चोपा थाना गोरेगांव जिला गोंदिया महाराष्ट्र।
छत्तीसगढ़ : कांकेर गांजा एवं नशीली दवाई के साथ आरोपी गिरफ्तार।   @ थाना कांकेर पुलिस की कार्यवाही।  @ हिस्ट्रीशीटर बदमाश उमा शंकर श्रीवास्तव के कब्जे से 209 पैकेट गांजा एवं 28 स्ट्रिप नशे के लिए उपयोग किए जाने वाली दवाइयां  बरामद।  @ गिरफ्तार आरोपी उमाशंकर श्रीवास्तव को जिला दंडाधिकारी कांकेर  ने 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया गया था आरोपी को कांकेर सहित पांच जिलों में प्रवेश पर निषेध किया था।  @ उमाशंकर श्रीवास्तव के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट और छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।